77 बार नियमों के उल्लंघन पर ₹42,500 जुर्माना लगने पर शख्स ने छोड़ा ₹20,000 का स्कूटर


बेंगलुरु में 77 बार यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाला शख्स ₹42,500 का जुर्माना भरने की बजाय अपना स्कूटर छोड़कर चला गया। शख्स ने बताया कि उसने पिछले साल ₹20,000 में यह सेकेंड हैंड स्कूटर खरीदा था। गौरतलब है कि हेलमेट नहीं पहनने को लेकर शख्स को रोके जाने के बाद पुलिस को पिछले यातायात उल्लंघन का पता चला।



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Gg7bDo
via IFTTT