आज दिखेगा 'ब्लू मून' का दुर्लभ नज़ारा, आज नहीं देख पाए तो 2050 तक करना होगा इंतजार



आज 'ब्लू मून' का दुर्लभ नज़ारा दिखेगा। महीने में दूसरी बार करिश्मा ये नज़ारा दिखेगा। हालांकि, ऐसा दुर्लभ ही होता है कि एक ही महीने में दो बार पूर्ण चंद्र हो। अगर ऐसा होता है तो दूसरे पूर्ण चंद्र को 'ब्लू मून' कहा जाता है। पिछला पूर्ण चंद्र 1 अक्टूबर को था। 30 दिन वाले महीने में पिछली बार 30 जून, 2007 को 'ब्लू मून' रहा और अगली बार ये 30 सितंबर 2050 को होगा.



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3650du3
via IFTTT