2 लाख से ज्यादा अध्यापकों को सातवें वेतनमान के एरियर्स से इंतजार - MP EMPLOYEE NEWS

भोपाल। राज्य सरकार ने जुलाई 2018 में अध्यापक संवर्ग के लिए नया कैडर राज्य स्कूल शिक्षा सेवा बनाया था। इसके बाद तीन श्रेणियों के अध्यापकाें को नए कैडर की तीन श्रेणियों में नियुक्ति दी गई थी। नए कैडर में जुलाई 2018 से हुई नई नियुक्ति से जहां एक और प्रदेश के अध्यापक संवर्ग ने शिक्षा विभाग में संविलियन के स्थान पर नई नियुक्ति पाई है। वहीं वे कई प्रकार के शासकीय लाभ वंचित हो गए हैं।

शासन के आदेश पर नए कैडर के तहत अध्यापकों को जुलाई 2018 से सातवां वेतनमान देने की घोषणा की गई थी, लेकिन सितंबर 2019 तक का भुगतान अब तक नहीं हुआ। अध्यापकों को सिंतबर पेड अक्टूबर 2019 से सातवें वेतनमान के तहत एरियर्स का नगद भुगतान किया गया।

इससे प्रदेश के 2 लाख 37 हजार अध्यापकों को अब तक डेढ़ साल के एरियर्स कर भुगतान अब तक नहीं हो पाया। अब अध्यापक संगठन में रोष है कि शासन ने सातवें वेतनमान के तहत एरियर्स का भुगतान करने के घोषणा की है, लेकिन डेढ़ साल का बकाया एरियर्स देने के कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं।

23 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार



from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3mjhoyr