Realme ने लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन Realme V3


Realme V3 स्मार्टफोन को चीन में आयोजित हुए वर्चुअल इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है।  बात करें रियलमी वी3 की तो यह अभी तक कंपनी का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। फोन का लुव व डिजाइन देखने में बिल्कुल Realme C15 की तरह ही लगता है, जिसे हाल ही में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था।

Realme V3 को कंपनी द्वारा 3 कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है। इस डिवाइस के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत CNY 999 (लगभग 10,700 रुपए), 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 15,000 रुपए) और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 17,100 रुपए) है। फोन Blue और Silver कलर ऑप्शन में 17 सितंबर से सेल के लिए आएगा.

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3hQNZtz
via IFTTT