Motorola का सबसे सस्ता 5G फोन Moto One हुआ लॉन्च


मोटोरोला ने अपने नए मिड-रेंज 5G फोन को पेश कर दिया है। इस डिवाइस को कंपनी ने Motorola One 5G के नाम से ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है।  Moto One 5G के साथ कंपनी Apple iPhone SE को चुनौती देने की कोशिश करेगी। कम कीमत में 5G, 5000mAh बैटरी और कई फीचर्स से लैस यह डिवाइस इंडिया में आएगा या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

मोटोरोला वन 5जी एक सिंगल 4जीबी + 128जीबी स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है, जिसकी कीमत 500 डॉलर (लगभग 36,600 रुपए) है और इसका ऑक्सफोर्ड ब्लू कलर वेरिएंट है। हालांकि, फोन का एक वेरिज़ोन वेरिएंट भी होगा जो अक्टूबर की शुरुआत में आएगा।

मोटो जी 5जी प्लस स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस
आठ कोर(2.4 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 2.2 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर)
स्नैपड्रैगन 765
4 जीबी रैम
डिसप्ले
6.7 इंच (17.02 सेमी)
409 पीपीआई, आईपीएस एलसीडी
90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
कैमरा
48 + 8 + 5 + 2 एमपी क्वाड प्राइमरी कैमरा
एलईडी फ्लैश
16 एमपी + 8 एमपी डुअल फ्रंट कैमरा
बैटरी
5000 एमएएच
टर्बो Power चार्जिंग
नॉन रिमूवेबल


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/32HIS8E
via IFTTT