रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) हमेशा अंतिम पंक्ति में खड़े हर गरिब वर्ग की लड़ाई लड़ता आया है। इस बार मेघनगर के गांव आमली पठार, अगराल, देदला, सजेली, गोपालपुरा, गुड़ा व ढूंढका के किसानों ने जय आदिवासी युवा शक्ति जयस के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार कार्यालय पहुंचे और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अति वर्षा से खराब हुई अपनी फसलों का उचित मुआवजे की मांग की गई है। किसानों के द्वारा बताया गया है की अति वर्षा से हमारी फसलें जैसे सोयाबीन, मक्का, कपास, उड़द की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है इसलिए मेघनगर जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ पटवारियों के द्वारा प्रत्येक खेत का सर्वे करवाकर पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। कई किसान भाई अपने खेतों में खराब हुई फसल के पौधे भी अपने साथ तहसील कार्यालय पर लेकर आए। ज्ञापन का वाचन जयस जिला मीडिया प्रभारी दिनेश वसुनिया के द्वारा किया गया और बताया गया की अगर समय रहते किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में जयस को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पडेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने में माधुसिंह डामोर (जयस अध्यक्ष), थॉमस भूरिया, ओम प्रकाश मेडा, राकेश मुनिया, रमसू डांगी, मुकेश झारिया, तेजीया वसुनिया व बड़ी संख्या में जयस कार्यकर्ताओं के साथ किसान भी उपस्थित थे।
from New India Times https://ift.tt/2EBKwRl
Social Plugin