एक हजार से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है, कई लोगों के घर की छत छिन गई, महाकौशल में छिंदवाड़ा को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है: सांसद नकुल नाथ

रहीम शेरानी, छिंदवाड़ा/भोपाल (मप्र), NIT:

छिंदवाड़ा जिले में बाढ से हुए नुकसान का जायजा लेने सांसद नकुल नाथ मंगलवार को छिंदवाड़ा आए।
श्री नकुल नाथ ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि महाकौशल में सबसे ज्यादा नुकसान छिंदवाड़ा जिले में हुआ है। एक हजार से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है। कई लोगों के घर की छत छिन गई है। इसे लेकर वो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखेंगे और प्रभावितों को ज्यादा से ज्यादा सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे।
नकुल नाथ ने हेलीकॉप्टर के जरिए चौरई, सौसर अमरवाड़ा का दौरा कर किसानों को हुए नुकसान का आकलन किया।



from New India Times https://ift.tt/3bnQEsk