यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के नेतृत्व में चल रहे अभियान के अन्तर्गत राजस्थान के सर्वाधिक TOP-10 बदमाशों की सूची में शामिल डांग क्षेत्र का कुख्यात 35,000 रुपये का इनामी दस्यु धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गुर्जर को 02 रायफल पचफैरा 315 मय जिन्दा 103 कारतूस के गिरफतार किया गया है|
आज पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में डीएसटी टीम, थाना मनियां व थाना सदर बाडी की संयुक्त कार्यवाही में करीब 03 साल से हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा काटते हुए पैरोल से फरार चल रहे उक्त ईनामी दस्यु धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने राज्यस्तरीय 35000 रुपये के ईनामी दस्यु धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का पुत्र विजयसिंह जाति गुर्जर निवासी देव का पुरा मजरा मौरोली थाना कोतवाली जिला धौलपुर की गिरफ्तारी करने में शामिल रहे सभी पुलिसकर्मियों को उनके साहसिक कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि ये धौलपुर पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। उन्होंने बताया है कि इसके विरुद्ध करीब डेढ़ दर्जन हत्या, हत्या का प्रयास, लूट व डकैती जैसे संगीन मामले दर्ज है। कुछ माह पूर्व खाद्य मंत्री श्री रमेश मीणा व बाड़ी विधायक श्री गिर्राज सिंह मलिंगा के विरुद्ध अपने साथी सीताराम गुर्जर के साथ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करते हुए वीडियो वायरल करवाया था। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि धौलपुर पुलिस का दस्यु मुक्त डांग एवं अपराध मुक्त धौलपुर अभियान निरंतर जारी रहेगा|
from New India Times https://ift.tt/2VG7XxS
Social Plugin