शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में फरार आरोपियों व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव, सउनि श्याम सिह तोमर, सउनि विजय सिह, आर.764 सुन्दर सिह राजपूत, आर.3135 राजेश भारती, आर.774 राजेश पाल, आर.2993 सतीश के द्वारा थाना कोतवाली के अपराध क्रं.07/2019 धारा-294,324,326,34 भादवि के प्रकरण मे फरार आरोपी असलम पठान पिता इब्राहिम पठान उम्र 24 साल निवासी कुलदीप का मकान हैप्पी इण्डियन के पीछे निशातपुरा भोपाल हाल पता- मोहम्मदी मस्जिद के सामने गली न-02 संजय थाना निशातपुरा भोपाल को आज गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पिछले एक वर्ष से फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तर द्वारा 2000 रुपये का इनाम उदघोषित था ।
from New India Times https://ift.tt/3dYopjB
Social Plugin