इंडियन टेलीविजन ब्रांड Shinco ने भारत में अपना लेटेस्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। कंपनी का लेटेस्ट टीवी S43UQLS 43-इंच का 4K HDR LED Smart TV है जिसे भारत में 20,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।
Shinco का स्मार्ट टीवी फिलहाल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट shinco.in से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस स्मार्ट टीवी को Amazon India से भी खरीदा जा सकता है। इस स्मार्ट टीवी में कई सारे ऐप सपोर्ट करते हैं। यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 9 बेस्ड इंटरफेस पर रन करता है।
यह लेटेस्ट स्मार्ट टीवी ऑफिशियल Android TV 9 Pie पर रन नहीं करता है लेकिन यह टीवी Uniwall UI पर रन करता है जो कि कई सारी पॉपुलर ऐप्स और स्ट्रीमिंग सर्विस ऐप्स को सपोर्ट करता है। इस स्मार्ट टीवी में Hotstar, Zee5, Sony Liv, Jio Cinema, और Alt Balaji, जैसे कई सारे ऐप रन करते हैं। इसके साथ ही Shinco का दावा है कि Netflix, Amazon Prime Video, और YouTube भी इस स्मार्ट टीवी में रन करते हैं।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/31EeNru
via
IFTTT
Social Plugin