वनप्लस ने भारत में अपनी दो नई टीवी सीरीज लॉन्च कर दी है। यह टीवी किफायती कीमत पर लॉन्च हुए हैं। कंपनी ने क्यू 1 सीरीज के बाद यू सीरीज और वाई सीरीज लॉन्च की है। वनप्लस टीवी यू सीरीज में कंपनी ने एक 55 इंच का मॉडल Oneplus TV U1 लॉन्च किया है। जिसमें एचडीआर 10, एचडीआर 10 प्लस, डॉल्बी विजन आदि सपोर्ट मिलता है।
Oneplus TV U1
इस टीवी में 9 तरह के पिक्चर मोड मिलते हैं, जिसे कंपनी गामा इंजन की मदद से कंट्रोल करती है। Oneplus TV U1 में 4के रेज्यूलेशन डिस्प्ले दिया गया है। इस टीवी में 30 वॉट का स्पीकर दिया गया है। इसमें दो फुल रेंज स्पीकर लगे हुए हैं। इस टीवी में डॉल्बी एटम्स साउड मिलता है। इस टीवी में बेहद पतली बेजल दी गई है। यह टीवी एंड्रॉयड टीवी सपोर्ट के साथ आता है।
OnePlus TV Y सीरीज
वनप्लस टीवी सीरीज को 32 इंच और 43 इंच मॉडल में भी लॉन्च किया है। इन दोनों टीवी मॉडल में भी सिनेमैटिक डिस्प्ले मिलता है। इन दोनों मॉडल में भी कंपनी ने बेहद पतला बेजल दिया है। कंपनी ने इस सीरीज में 10 वॉट के दो स्पीकर दिए हैं। इन टीवी में स्टीरियो साउंड क्वालिटी मिलती है। वनप्लस ने इस टीवी सीरीज में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट दिया गया है।
कीमत
वनप्लस टीवी यू1 स्मार्ट टीवी की कीमत 49,999 रुपये है। जबकि वनप्लस टीवी 43 इंच वाई 1 की कीमत 22,999 रुपये है। जबकि वनप्लस टीवी 32 इंच की कीमत 12,999 रुपये है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/31BPjen
via
IFTTT
Social Plugin