Motorola के नए स्मार्टफोन Moto G9 Play को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। यह लिस्टिंग गत 17 जुलाई की है जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स सामने आने के साथ ही यह भी पता चल गया है कि मोटोरोला अपनी ‘जी सीरीज़’ में जल्द ही यह नया मोबाइल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे आने वाले दिनों में बाजार में देखेंगे।
मोटो जी9 प्ले की बात करें तो गीकबेंच पर इस फोन को एंडरॉयड 10 ओएस से लैस दिखाया गया है। मोटोरोला का यह आगामी स्मार्टफोन गीकबेंच पर 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट हुआ है। उम्मीद है कि बाजार में इस फोन के एक से अधिक रैम वेरिएंट ही लॉन्च होंगे। गीकबेंच पर Moto G9 Play में 1.80गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई है।
चमार्किंग स्कोर की बात करें तो सिंगल-कोर में इस फोन को 313 स्कोर प्राप्त हुआ है तथा मल्टी-कोर में मोटो जी9 प्ले को 1370 स्कोर दिया गया है। चर्चा है कि मोटोरोला अपने इस फोन को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट पर लॉन्च कर सकती है। बहरहाल अभी Moto G9 Play की पुख्ता डिटेल्स का इंतजार करना होगा।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/39bBPI9
via
IFTTT
Social Plugin