दुनिया में कोरोना से मौत का आंकड़ा 6 लाख के पार


दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6 लाख के पार हो गई है, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा भी 1.44 करोड़ पहुंच गया है। मृतकों की संख्या के मामले में अमेरिका शीर्ष पर है, यहां अब तक 1.42 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।


पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,63,496 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 1,579 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही संक्रमण से अब तक 2,04,276 मरीज ठीक हो चुके हैं। मृतक संख्या 5,568 है। जर्मनी में कोरोना वायरस के 202 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 201,574 हो गई है। रविवार को संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,084 हो गई है। मेक्सिको में कोरोना वायरस के बड़ी संख्या में मामले सामने आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को संक्रमण के 7,615 और मामले सामने आए तथा 578 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही मरने वाले लोगों की कुल संख्या 38,888 हो गई है और संक्रमण के अब तक 3,38,913 मामले आ चुके हैं।



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/32wpBZr
via IFTTT