भारत में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। यानी कि अब भारत में भी कोरोना समुदाय में फैलना आरंभ हो चुका है। ये खुलासा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शनिवार को किया है। इसके साथ आईएमए ने अपनी रिपोर्ट में कोरोना को लेकर कुछ ऐसे भी खुलासे किए हैं जिसने सभी की चिंता और बढ़ा दी है।
रिपोर्ट के अनुसार भारत में 34,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए और जिसके बाद अब भारत में कुल मिलाकर 10.38 लाख का आंकड़ा पार कर चुका है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शनिवार को कहा कि भारत में कोविड -19 का सामुदाय में प्रसार शुरू हो गया है और स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। इस बयान को आईएमए हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन डॉ वीके मोंगा को सौंपते हुए, रिपोर्ट में कहा "यह अब एक खतरनाक वृद्धि है"। मौजूदा स्थिति के बारे में डॉ मोंगा ने कहा कि यह खतरनाक संकेत है, जो सामुदायिक प्रसार को दर्शाता है। महामारी के छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों में फैलने पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, हम इसे दिल्ली में रोकने में सक्षम थे, लेकिन यह महाराष्ट्र, केरल, गोवा, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के सुदूर गांवों और कस्बों में कैसे संभव होगा, जहां नए हॉटस्पॉट बन सकते हैं?
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/32u9Jqh
via
IFTTT
Social Plugin