रहीम शेरानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:

आज 6 जुलाई 2020 को राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार “अपना घर- अपना विद्यालय” अभियान के तहत प्रा./मा. वि. उमरठ में पुस्तक वितरण कर पालकों एवं बच्चों को अपने घर में ही रहकर पढ़ाई करने की बात बताई गई!
सम्पर्क कार्यक्रम की जानकारी संकुल प्राचार्य श्री एन.एल. चौहान एवं सी.ए.सी. श्री विजय जमरा, दिनेश ठकराला द्वारा दी गई!

मॉनिटरिंग पर आए खण्ड स्त्रोत समन्वयक भंगुसिंह तोमर एवं बी.ए.सी. श्री रायसिंह अवास्या, कलसिंह डावर द्वारा ग्राम उमरठ के राधू सोलंकी के घर में पढ़ाई कर रहे बच्चों से बातचीत की और उन्हें घर पर ही रेडियो, टीवी, मोबाईल से पढ़ाई सुबह 10:00 बजे से 1:00 तक राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्धारित साप्ताहिक टाइम टेबल अनुसार एवं शिक्षकों के सम्पर्क में दिए जाने वाले होमवर्क को कॉपी तैयार करने की बात कही जिसकी पुनः शिक्षक द्वारा जाँच की जाएगी|
कैलाश सोलंकी के घर में टीवी से पढ़ाई कर रहे बच्चों से बातचीत की और कैलाश सोलंकी को निर्धारित समय पर कार्यक्रम बच्चों को दिखाने की बात कही!
स्व. ज्ञानसिंह वास्केला सर के घर पर पढ़ रहे बच्चों से भी बात की!
उक्त कार्यक्रम में श्री बडदा सोलंकी, रमेश नरगावा, शांतिलाल ओहरिया, मुकाम कनेश, धर्मेन्द्रसिंह बामनिया और भृत्य छगनसिंह नरगावा, छत्तरसिंह, राजू सस्तिया आदि उपस्थित रहे!
from New India Times https://ift.tt/31QDpNY
Social Plugin