अल्प भाषा उर्दू के भाषाई छात्रों को नहीं मिल पा रहा है ‘रुक जाना नहीं’ योजना का लाभ

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को पत्र लिख कर कहा है कि अल्पसंख्यक समाज के छात्रों के प्रतिनिधि मंडल एवं समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि शासन की ‘‘रुक जाना नहीं’’ योजना का लाभ अल्प भाषा उर्दू के भाषाई छात्रों को नहीं मिल पा रहा है, इससे छात्रों में असंतोष व्याप्त है।

विधायक आरिफ मसूद ने मांग की है कि उक्त प्रकरण की जाॅच कर यथाशीघ्र संभव कार्यवाही कर अल्पसंख्यक छात्रों को न्याय दिलाएं एवं कि गई कार्यवाही से मुझे भी अवगत कराएं।



from New India Times https://ift.tt/2OLW9pW