सुभाष पांडेय, मीरा-भाईंदर (महाराष्ट्र), NIT:

भायंदर (पूर्व) कृष्णा सागर, तल मंजिला निवासी प्रभाग क्रमांक 3 के अध्यक्ष कांग्रेसी नेता लक्ष्मण मौर्या, उनकी धर्मपत्नी व इकलोते पुत्र की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें व उनके परिवार को मनपा-प्रशासन ने रामदेव पार्क स्थित कोरोना आरोग्य सेंटर में रखा है जबकि उनके एक भतीजे को कोरेंटाईंन किया गया है। कर्मठ समाजसेवक लक्ष्मण मौर्या के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने से आर.एन. पी.पार्क के इलाके में खलबली मच गयी है।
ज्ञात हो कि समाजसेवी लक्ष्मण मौर्या स्थानीय जनता एवं प्रशासन के सुख-दुःख में हमेशा एक साथ खड़े रहते हैं। लोगों को किसी भी तरह की आपातकालीन तकलीफों को दूर करने का प्रयास करते हैं व हर सम्भव सहयोग करते हैं। वह काशी विश्वनाथ एकता मित्र मंडल (पंजीकृत संस्था) के संस्थापक अध्यक्ष हैं। जिस संस्था के बैनर तले पूरे वर्ष क्षेत्र में सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक आयोजन होते रहते हैं। महाशिवरात्रि पर भव्य सैकड़ों महिलाओं का कलश-यात्रा वर्षों से निकाल रहे हैं। नवरात्रि पर पूरे नौ दिन डांडिया-रास, मूर्ति पूजा, प्रसादम का आयोजन करते रहे हैं। 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वजवन्दन का भव्य कार्यक्रम हर्षोउल्लास से होता है। जिस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग भाग लेते हैं। होली का त्योहार, ‘ होलिका-दहन ‘ आर.एन.पी. पार्क के चौराहे पर प्रति वर्ष करते रहे हैं। कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी समस्या के चलते आर.एन.पी. पार्क चौराहे पर पानी की टंकी, हैंड सेनेटाइजर, साबुन की व्यवस्था जनता के लिए कर रखी है। हाल ही में लोगों में “इम्यूनिटी सिस्टम” को बॉडी में बढ़ाने के लिए ‘होम्योपैथिक की गोलियों का वितरण किया जिसका लाभ स्थानीय लोगों ने उठाया। जरूरतमंद सैकड़ों लोगों को अनाज वितरण भी किया गया। इस तरह के अनगिनत समाजसेवा के कार्य स्थानीय कांग्रेसी नेता लक्ष्मण मौर्या करते रहे हैं।
from New India Times https://ift.tt/31Vdchr
Social Plugin