राहुल गांधी ने कहा, 'BJP झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है'


राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर कोरोना और चीन समेत कई मुद्दों को लेकर भाजपा नीत केंद्र की नरेंद्र मोदी  सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है.

मोदी सरकार पर हमलावर रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने 3 प्वाइंट में ट्वीट कर 'भाजपा झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है हेडिंग के साथ लिखा, '1. Covid-19 टेस्ट पर बाधाएं लगाईं और मृतकों की संख्या ग़लत बताई. 2. GDP के लिए एक नई गणना पद्धति लागू की. 3. चीनी आक्रमण पर पर्दा डालने के लिए मीडिया को डराया. ये भ्रम जल्द ही टूट जाएगा और देश को इसकी भारी क़ीमत चुकानी होगी.'

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/32ymKz5
via IFTTT