वीरप्पन की बेटी को BJP ने बनाया तमिलनाडु युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष


एक समय पर दो राज्य सरकारों के लिए परेशानी खड़ी करने वाले और पश्चिमी घाट में आतंक का पर्याय बन चुके वीरप्पन की बेटी विद्या वीरप्पन भाजपा की तमिलनाडु युवा शाखा की नई उपाध्यक्ष बन गई हैं। कहा जाता है कि वीरप्पन 150 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार था जिसमें पुलिस और वन अधिकारी मौजूद थे। उसपर 100 से ज्यादा हाथियों का अवैध शिकार करने और चंदन की लकड़ियों की तस्करी के भी आरोप लगे थे। उसे पुलिस ने 2004 में मुठभेड़ में मार गिराया था।

हालांकि वीरप्पन की बेटी का कहना है कि उनका सरनेम (उपनाम) एक नए भविष्य का संकेत है। 29 साल की कानून स्नातक कृष्णागिरी में 'स्कूल फॉर किड्स' का संचालन करती हैं। विद्या के लिए यह एक समाज सेवा है। उन्होंने कहा, 'मैं किसी विशिष्ट समुदाय से ताल्लुक नहीं रखती हूं। मुझे मानवता पर विश्वास है।' बता दें कि विद्या फरवरी में भाजपा में शामिल हुई थीं। (न्यूज़ सोर्स: अमर उजाला)



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/39hwcIr
via IFTTT