भारत में लगातार बिगड़ रहे हैं हालात, बीते 24 घंटे में 38 हजार से ज्यादा नए मरीज


कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. तमाम प्रयासों के बावजूद Covid-19 संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच चुकी है, पिछले 24 घंटों में 38 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं. यह एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजे आंकड़ों में 38902 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,077,618 पहुंच गई है, वहीं 24 घंटों 543 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 26816 पर पहुंच गई है. रिकवरी रेट बढ़कर 62.86 फीसदी जरूर हुआ है लेकिन पॉजिटिविटी रेट भी 11 फीसदी के करीब पहुंच चुका है. अब तक इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 677423 हो चुकी है.


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3fNn5BK
via IFTTT