पिछले 24 घंटे में भारत में सबसे ज़्यादा COVID-19 केस आए सामने


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 32,695 नए मामले सामने आए हैं और 606 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,68,876 हो गई है। जिनमें से 3,31,146 सक्रिय मामले हैं, 6,12,815 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या पांच लाख 86 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 36 लाख 91 हजार को पार कर गया है। जबकि 80 लाख 37 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2DHFbqx
via IFTTT