अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला


देश में बिकने वाले अल्कोहल-बेस्ड हैंड सैनिटाइज़र पर 18% जीएसटी लगेगा. देश में बढ़ते कोरोना संकट के दौरान 15 अप्रैल को गोवा की एक अल्कोहल-बेस्ड हैंड सैनिटाइज़र्स बनाने वाली कंपनी "Springfields (India) Distilleries" ने जीएसटी कानून के तहत गठित लीगल बॉडी 'Authority for Advance Ruling' के सामने एक याचिका दायर की थी.

याचिका में कहा गया था कि खाद्य मंत्रालय ने अल्कोहल-बेस्ड हैंड सैनिटाइज़र को एसेंशियल कमोडिटीज लिस्ट में शामिल किया है और इस हिसाब से उस पर क्या जीएसटी लगना चाहिए. अथॉरिटी ने कंपनी की दोनों याचिकाओं को ख़ारिज कर दिया. अथॉरिटी ने फैसला किया कि मौजूदा नियमों के अनुसार अल्कोहल-बेस्ड हैंड सैनिटाइज़र पर 18% जीएसटी लगेगा.

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Wqjq59
via IFTTT