लॉकडाउन खत्म होते ही इन देशों में फिर से टूटा कोरोना का कहर


लॉकडाउन में छूट के बाद ऑस्ट्रेलिया, तुर्की, फलस्तीन और कई देशों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। फलस्तीन के प्रधानमंत्री मुहम्मद शतयेह ने पश्चिमी तट के हर्बोन में फिर से लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया।

तुर्की में दो सप्ताह की छूट के बाद राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने राजधानी इस्तांबुल, इजमिर और बुरसा में फिर से 14 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। यहां संक्रमण के रोजाना करीब एक हजार से 1500 नए मामले सामने आ रहे हैं।
 दुनिया भर की वाहवाही बटोरने वाले ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में फिर से बड़ी संख्या में लोगों के जुटने पर रोक लगा दी गई है। मेलबर्न शहर में एक दिन में रिकॉर्ड 21 केस मिले हैं, जो एक महीने में सबसे ज्यादा है। राष्ट्रपति डेन एंड्र्यूज ने कहा कि लॉकडाउन में छूट के बाद लोग सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। लिहाजा हमें फिर से सख्ती बरतनी पड़ रही है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2YXDYm8
via IFTTT