अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के थाना हनुमान गंज में आल इंडिया उलेमा बोर्ड उत्तर विधान सभा अध्यक्ष वसीम खान के नेतुर्त्व में न्यूज़ 18 चैनल के मैनेजिंग एडिटर एवं एंकर अमिश देवगन के विरुध आवेदन देकर सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है। आवेदन में कहा गया है कि एंकर अमिश देवगन ने शहनशाह हिन्द ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्ला अलैहि को आँन रिकॉर्ड लुटेरा और आक्रांता कहा है इस घटना के बाद से ही मुस्लिम समाज मैं रोष व्याप्त है। मीडिया के लोग इस हद तक गिर कर नफरत करेंगे ऐसा कभी सोचा न था। शहनशाहे हिन्द ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्ला अलैहि विश्व प्रसिद्ध सूफी संत और गंगा जमुना तहज़ीव के अजीम नुमाइंदे थे जिनकी दरगाह देश वासियों की आस्था का केंद्र है। जहाँ पर प्रत्येक धर्म एवं जाति के लोग आस्था के साथ हाजिरी देते हैं। जिस करण समाज मे नफरत की मानसिकता रखने वाले न्यूज 18 चैनल की मैनेजिंग एडिटर व एंकर अमिश देवगन के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाए। देश मे नफरत फेलाने वाले लोगो को सख्त सजा मिले और ताकि देश में अम्नो अमन का माहौल बना रहे। इस मौके पर वसीम खान अध्यक्ष, मो इमरान, मो नदीम, मो इस्माइल, अब्दुल कलाम, मो इरफान, मो इमरान मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे।
from New India Times https://ift.tt/311ireU
Social Plugin