मोहम्मद मुज़म्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

कोरोना वायरस के चलते जारी लॉक डाउन अवधि के दौरान परेशानी का सामना कर रहे मध्यम वर्गीय (सफेद कार्ड धारी) परिवारों को भी प्रदेश सरकार राशन उपलब्ध कराए, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू ने उक्ताशय का एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रोशन राय के नाम लिखा और ज्ञापन तहसीलदार श्री कमल नीरज को सोपा गया।
पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू द्वारा सभापति श्री राधेश्याम अग्रवाल, श्रीमती गीता वाईकर व श्रीमती लता भमोरे के साथ दिए गए ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि कोरोना वायरस के चलते जारी टोटल लॉक डाउन में माध्यम वर्गीय परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शासन द्वारा गरीबी रेखा व अन्य योजनाओं में पंजीकृत लोगों को तो राशन उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर सफेद कार्ड धारी परिवारों को किसी भी प्रकार कि कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।
ज्ञापन में उन्होंने शासन से मांग की है कि नगरीय क्षेत्र के ऐसे सभी सफेद कार्ड धारी जो लॉक डाउन के दौरान परेशानी का सामना कर रहे हैं उन्हें भी सोसायटी से राशन उपलब्ध कराया जाय।
from New India Times https://ift.tt/3d8Gc7r
Social Plugin