उप स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

मोहम्मद मुज़म्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

बड़कुही विकासखंड अंतर्गत बड़कुही नगर पंचायत में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं की जांच शुक्रवार को की गई। इस दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र में वीएमओ डॉ सुधा बक्शी एवं बीपीएम अनूप साहू के निर्देशन में उप स्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ रीनू साहू द्वारा बड़कुही नगर पंचायत के अंतर्गत समस्त गर्भवती महिलाएं जो उप स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित हुईं उनकी जांच की गई। इस दौरान बीपी, शुगर सहित अन्य शारीरिक जांच की गई साथ ही उनके द्वारा गर्भवती महिलाओं को समझाइश दी गई कि वह समय पर पोषक तत्व को ग्रहण करें अधिक से अधिक पानी पिएं और व्यायाम आदि पर भी ध्यान केंद्रित करें। इस दौरान एएनएम लक्ष्मी साहू, एलिजा तिमोथी सहित गर्भवती महिलाएं उपस्थित रही।



from New India Times https://ift.tt/35p4mIc