अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपेयो ने कहा है कि चीन ने जानबूझकर कोरोना वायरस की गंभीरता को छिपाया है। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के उस दावे को आगे बढ़ाया जिसमें कहा गया था कि चीन ने कोशिशें की कि इस बात को दुनिया से छिपाया जा सके कि कोविड-19 वायरस कितना जानलेवा है।
प्रशासन ने यह भी कहा कि चीन ने महामारी की गंभीरता को तो छिपाया ही साथ ही मेडिकल सप्लाई का ढेर इकट्ठा कर कर लिया।पोंपेयो ने रविवार को एबीसी न्यूज के 'दिस वीक' को दिए इंटरव्यू में यह बात कही है। उनसे पूछा गया था कि चीन ने जानबूझकरर जनवरी की शुरुआत में मेडिकल सप्लाई को इकट्ठा किया औरर कोविड-19 की गंभीरता को छिपाया? इस पर उन्होंने कहा, 'आपने एकदम सही बात कही है। हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने वह सब किया जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि दुनिया को सही समय पर पता न चल सके कि क्या हो रहा है।'
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2yoBaoL
via
IFTTT
Social Plugin