अमेरिका में कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कोहराम मचाया हुआ है, जहां अभी तक इस वायरस के कारण 66 हजार से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस की इस महामारी के बीच कुछ देश 'कुदरती आफत' के कहर से भी जूझते हुए नजर आ रहे हैं।
शनिवार को क्रीट के ग्रीक द्वीप के दक्षिण में 6.6 तीव्रता के भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए। वहीं, 'डेली स्टार' ने यूरोपीय भूमध्यसागरीय विज्ञान केंद्र के हवाले से बताया है कि 6.6 तीव्रता के भूकंप के बाद इस द्वीप में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्विस के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र भूमध्य सागर में 17 किलोमीटर (10.5 मील) की गहराई में था।
बीते 23 अप्रैल को ही जापान के सरकारी पैनल की तरफ से भी चेतावनी जारी करते हुए कहा गया था कि देश मे बड़ी सुनामी और भूकंप आ सकते हैं। इससे पहले 18 अप्रैल को जापान में एक तीव्र भूकंप आ चुका है और प्रशांत महासागर के दक्षिणी हिस्से में आया यह भूकंप टोक्यो से गुजर गया था।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3aZKyfP
via
IFTTT
Social Plugin