साइकिल पर घर के लिए निकला शख्स, 350 किलोमीटर चला और फिर तोड़ दिया दम


महाराष्ट्र से साइकिल से चले एक प्रवासी मजदूर की मध्यप्रदेश के बड़वानी में शुक्रवार को मौत हो गई। मृतक का नाम तबरक अंसारी है, वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। महाराष्ट्र के भिवंडी से दो दिन पहले तबरक अंसारी 10 अन्य मजदूर के साथ उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए थे।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनमें से एक ने बताया कि लॉकडाउन में कामकाज छूटने की वजह से पैसे और खाने की व्यवस्था नहीं थी। साइकिल से महाराजगंज स्थित घर लौटने का फैसला लिया। 350 किमी दूरी तय करने के बाद अंसारी चक्कर खाकर सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2yjxl4e
via IFTTT