लद्दाख के बीजेपी पार्टी अध्यक्ष ने अपनी ही सरकार को कोरोना और लॉकडाउन की लड़ाई में नाकाम बताकर पद से इस्तीफा दे दिया है। लद्दाख के बीजेपी अध्यक्ष छीरिंग दोरजे ने अपने पद से और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक लद्दाख में बीजेपी के अध्यक्ष छीरिंग दोरजे ने कोरोना की लड़ाई में पार्टी को नाकाम बताया है और आरोप लगाया है कि केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग इलाकों में फंसे अपने लोगों को वापस लाने में असफल रहा है। उन्होंने पत्र के जरिए इसकी जानकारी बीजेपी पार्टी के राष्ट्र अध्यक्ष जेपी नड्डा को दी है और लिखा है कि देश भर में लद्दाख के 20000 से ज्यादा लोग फंसे हैं, लेकिन लद्दाख प्रशासन उन्हें गृह क्षेत्र में लाने में असफल रहा है। लॉकडाउन में फंसे लोगों को लाने में प्रशासन की रवैया संवेदनहीन रहा है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3fhn60Z
via
IFTTT
Social Plugin