देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 52,345 हो गई है। इनमें से 33 हजार से ज्यादा मामले सक्रिय हैं, 15 हजार लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। देश में अब तक 1702 लोगों की मौत हो चुकी है।
बुधवार को जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से ज्यादातर संक्रमित मरीज शहरी इलाकों के स्वास्थ्य कर्मी और सुरक्षा कर्मी हैं। इसके अलावा अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल, गुजरात और महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में उच्च मृत्यु दर की बात कही है। महाराष्ट्र में बुधवार को 1200 से अधिक मामले सामने आए हैं जो एक दिन में सामने आए मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है। महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 1233 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 34 की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 651 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कुल 16758 मामले हो गए हैं।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2YHnIqY
via
IFTTT
Social Plugin