उत्तर प्रदेश के मेरठ में बड़ी खबर सामने आई है। रविवार को 238 सैंपल की जांच के दौरान 25 मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
इनमें से एक मरीज की देर रात मौत होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा सात पर पहुंच गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि शनिवार को जिले से कुल 238 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 25 व्यक्तियों की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 141 पर पहुंच गया है। 25 संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने पूरे शहर को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2z6FRDE
via
IFTTT
Social Plugin