बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के नाम से वायरल हुआ। इसमें कहा गया कि आमिर खान ने 1 किलो आटा पैकेट के अंदर 15 हजार रुपए दिए। जिन लोगों ने आटे का पैकेट लिया, उन्हें पैकेट खोलने के बाद यह सरप्राइज मिला। सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने इस पोस्ट को शेयर किया है। ट्विटर पर एक टिकटॉक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें बताया गया कि कुछ लोगों ने पैकेट लेने से मना कर दिया था, लेकिन जिन्होंने लिया उन्हें 15 हजार रुपए कैश मिले। यह जरूरतमंदों की मदद करने का अनोखा तरीका है। इन सब दावों के बाद अब खुद आमिर खान सामने आए हैं और उन्होंने ट्वीट कर वायरल हो रही इस खबर की हकीकत बताई है।
आमिर खान से सोमवार को ट्वीट किया, दोस्तों, मैं गेहूं की बोरियों में पैसा डालने वाला व्यक्ति नहीं हूं। इसकी या तो पूरी तरह से एक नकली कहानी है, या रॉबिन हुड खुद को सामने नहीं लाना चाहता है! आमिर खान ने कहा, सुरक्षित रहें। बता दें, आमिर खान ने भी बिना किसी को बताए पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र के सीएम रिलीफ फंड समेत कई संस्थाओं को डोनेशन दिया है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Sxp57D
via
IFTTT
Social Plugin