इंदौर में कोरोना ड्यूटी के दौरान तीसरे पुलिसकर्मी की मौत, ड्यूटी के दौरान एएसआई कुंवर सिंह खरते को आया था हार्ट अटैक

रहीम शेरानी, इंदौर/भोपाल (मप्र), NIT:

इंदौर के संयोगितागंज पुलिस थाने के  एएसआई कुंवर सिंह खरते की मौत लॉक डाउन में ड्यूटी के दौरान हो गई है। उन्हें ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया था। ASI कुंवर सिंह खरते का उपचार गत 24 अप्रैल से अपोलो अस्पताल विजय नगर में चल रहा था। खरते के परिवार ने बताया कि उनकी हालत निरन्तर बिगड़ती जा रही थी और चिकित्सकों द्वारा किये जा रहे उपचार से स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था। पुलिस विभाग के आला अधिकारियों द्वारा खरते के स्वास्थ्य की जानकारी निरन्तर ली जा रही थी।



from New India Times https://ift.tt/2SjHl4n