पूरे विधि विधान के साथ खुले केदारनाथ के कपाट


 विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान और पूजा अर्चना के बाद बुधवार सुबह 6:10 खोल दिए गए लेकिन लॉकडाउन की वजह से कपाट खुलते वक्त भक्तों की भीड़ यहां नहीं देखी गई. मंदाकिनी नदी के शीर्ष पर शोभायमान गढ़वाल हिमालय के बीच यह मंदिर स्थित है। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल केदारनाथ धाम की प्रसिद्धि 5वें ज्योतिर्लिंग के रूप में है। यहां के शिवलिंग को स्वयंभू माना जाता है।


केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग की मौजूदगी में मंदिर के द्वार खोले गए। उनके साथ देवस्थानम बोर्ड के प्रतिनिधि के तौर पर बीडी सिंह समेत 20 कर्मचारी यहां पहुंचे थे, इसके अलावा पुलिस और प्रशासन के करीब 15 लोग यहां मौजूद रहे। इस बार मंदिर को फूलों के बजाय बिजली की लड़ियों से सजाया गया है और लॉकडाउन की वजह से भक्तों के मंदिर आने पर मनाही है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2KHkZ8B
via IFTTT