नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए प्रतिबंधित राज श्री पान मसाला खा रहे हैं एसडीएम सुरेश गुप्ता, मीडिया के सामने ही उनके टेबल पर दिखा पाउच

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

एक ओर जहाँ पन्ना प्रसासन नशीले पदार्थों पर कार्यवाही कर उन्हें नष्ट कर रहा है जिसकी वानगी 4 दिन पहले आमानगंज में दिखी थी जिसमे करीब 20 हजार की मादक समाग्री जलाई गई थी एवं 10 हजार का जुर्माना किया गया था मगर गुनौर में पदस्थ एसड़ीएम सुरेश कुमार गुप्ता का इन दिनों अजब हाल है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पन्ना कलेक्टर के आदेशों को धता बताते हुए एसडीएम सुरेश गुप्ता चेम्बर में ही राजश्री नामक पान मसाला चबा रहे हैं, इन्हें किसी का रत्ती भर भी भय नहीं है। दर असल गुनौर एसड़ीएम साहब गुटखा चबाने के आदि हैं और सामान्य दिनों में भी आफिस टाईम पर भी पान मसाला का सेवन करते रहते हैं क्योंकि इन्हें नियमों का कोई खौफ नहीं है। इतना ही नहीं शासन द्वारा लाॅक डाउन के समय किराने की जरूरी सेवाए ही चालू हैं लेकिन एसड़ीएम गुप्ता जी को बाकायदा यह प्रतिबंधित गुटखा उपलब्ध हो रहा है जिससे जिला प्रसासन की भूमिका सन्देह के घेरे में है कि जब साहब को इतनी आसानी से राजश्री गुटखा उपलब्ध हो रहा है तो फिर बन्द कैसा? जब साहब को जनकरी भी है की गुटखा कहाँ मिलता है मगर लत से लाचार एसडीएम महोदय कार्यवाही नहीं करते, वहीं जब कुछ मीडिया कर्मी साहब से खबरों की स्टोरी तैयार करने के लिए बाईट लेने पहुंचे तब भी गुप्ता साहब वाकायदा गुटखा चबा कर के बैठे थे और तभी बाईट लेते समय मुह में कैद खुटका तो कैमरे में कैद नहीं हो पाया लेकिन टेबल पर रखा राजश्री पान मसाला का पाउच जरूर कैद हो गया जिससे सवाल तो यह उठना लाजमी हो जाता है कि जब एसडीएम ही नियमों को धता बताने पर आमादा हो गये हैं तो आम लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है।



from New India Times https://ift.tt/2KAtCSb