अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

कोरोना के महामारी घोषित होने के उपरान्त कई शहरों को रेड ज़ोन के रूप में चिन्हित किया जा चुका है। ऐसी स्थिति को देखते हुए इण्डियन शिया यूथ वेल्फेयर सोसायटी झांसी के जिलाध्यक्ष रमीज़ ज़ैदी ने जनता से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि “मेरे सभी अज़ीज़ो जैसा कि आप सभी को मालूम है ये वक़्त बहुत मुश्किल दौर से गुज़र रहा है।

माहे रमज़ान का आगाज़ भी हो चुका है पर कुछ लोग बहुत परेशानी में हैं। कुछ लोगों के पास पैसा तो मौजूद है लेकिन वहां के हालात बहुत खराब होने की वजह से कोई बाहर नहीं निकल पा रहा है, लोग घरों में कैद हैं। आप सभी घरों में रह कर ही इबादत करें, भीड़ से दूरी बना कर रखें, आप की वजह से किसी की जान का नुक़सान ना हो, मेरी आप सभी से यही गुज़ारिश है और एक और हाथ जोड़ के गुजारिश है कि आप सहरी या इफ़्तार के खाने की कोई फोटो WhatsApp, Instagram, Facebook पर अपलोड न करें हो सकता है आपकी इस वजह से किसी का दिल दुख जाए और आप गुनाह में शामिल हो जाएं।”
from New India Times https://ift.tt/2VP67LU
Social Plugin