3 मई के बाद भी बढ़ सकता है लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने दिए संकेत


कोरोनावायरस से बचाव के चलते 40 दिनों (पहला चरण 21 दिन और दूसरा चरण 19 दिन) का लॉकडाउन लगाया गया. यह 3 मई तक लागू रहेगा. अब गृह मंत्रालय ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कुछ हद तक यह संकेत दिए हैं कि 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन कई जिलों, जहां कोरोना के मामले न के बराबर हैं, में इससे बचाव को देखते हुए ढील दी जाएगी.

मंत्रालय ने बीती रात एक प्रेस रिलीज भी जारी की, जिसमें कहा गया है कि 3 मई तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की जरूरत है ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके. गृह मंत्रालय की ओर से एक के बाद एक ट्वीट कर बताया गया कि नए दिशा-निर्देश 4 मई को जारी किए जाएंगे. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी  ने 24 मार्च को देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी.

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2VOUnZL
via IFTTT