अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1303 लोगों की कोरोना से मौत


 कोरोना वायरस से अमेरिका में लगातातर सैकड़ों लोगों की हर रोज मौत हो रही है। यहां के हालात काफी गंभीर हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1303 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका में अबतक कोरोना वायरस से तकरीबन 56 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना संक्रमण के मामले तकरीबन 10 लाख तक पहुंच गए हैं.

सोमवार को यहां 1330 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई थी। ये आंकड़े हर रोज जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी टैली द्वारा जारी किए जाते हैं।  भारत में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामले केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता का कारण बना हुआ है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 28 हजार के पार हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 28380 हो गई है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3bHifEc
via IFTTT