Vodafone Idea के इन तीन प्लान में मिलेगा दोगुना डेटा

Vodafone Idea के इन तीन प्लान में मिलेगा दोगुना डेटा

Vodafone Idea ने एक नया ऑफर पेश किया है,जिसमें यूज़र्स को 1.5 जीबी डेली डबल डेटा का फायदा मिलेगा। यह फायदा तीन प्लान तक सीमित है, जिसमें 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये प्रीपेड रीचार्ज प्लान शामिल हैं।

ये तीनों प्लान वोडाफोन और आइडिया दोनों टीलकॉम यूज़र्स के लिए उपलब्ध हैं। इन प्लान में अभी तक ग्राहकों को 1.5 जीबी डेली डेटा मिलता था और अब डबल डेटा ऑफर के तहत यूज़र्स को 1.5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। नया ऑफर उन सभी 23 टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध हैं, जहां कंपनी अपना नेटवर्क दे रही है।

ग्राहक अब 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये प्रीपेड रीचार्ज प्लान पर 1.5 जीबी अतिरिक्त डेटा का फायदा उठा सकेंगे। इसका मतलब है कि अब वोडाफोन आइडिया 249 रुपये प्रीपेड रीचार्ज प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ 3 जीबी हाई-स्पीड डेली डेटा मिलेगा। वहीं, दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया 399 रुपये प्रीपेड रीचार्ज प्लान में 56 दिनों की वैधता के साथ 3 जीबी डेली डेटा मिलेगी। इसके अलावा 599 रुपये प्लान में भी 3 जीबी डेली डेटा मिलेगा। वोडाफोन आइडिया के इस प्रीपेड रीचार्ज प्लान की वैधता 84 दिन है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/39uXZ7L
via IFTTT