टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा खत्म हो चुका है| भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज तो जीती थी, लेकिन वनडे और टेस्ट सीरीज में उसे हार का समाना करना पड़ा था| अब टीम इंडिया की टक्कर अपने ही घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली है|
दोनों देशों के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी| 12 मार्च से इस सीरीज का आगाज होने वाला है| भारत ने अब इस सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान नहीं किया है, लेकिन अफ्रीका ने अपनी टीम घोषित कर दी है| भारत दौरे के लिए अफ्रीका टीम में बड़े बड़े खिलाडियों की वापसी हुई है| आइए जानते हैं अफ्रीका की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ियों को शामिल किया गया है|
दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के हाथों में होगी| वहीँ साउथ अफ्रीका की कप्तानी छोड़ चुके फाफ डू प्लेसिस की टीम में वापसी हुई है| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में फाफ डू प्लेसिस को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था| लेकिन वे भारत के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे| इसके आलवा रैसी वैन डर डुसेन की भी टीम में वापसी हुई है| स्पिन गेंदबाज जोर्ज लिंडे को पहली बार अफ्रीका की वनडे टीम में जगह मिली है|
टीम के एलान के पहले यह चर्चा थी कि एबी डीविलियर्स भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोबारा वापसी करेंगे, लेकिन अभी उनकी वापसी में समय लग सकता है| उनका नाम अफ्रीका टीम में शामिल नहीं है| बल्लेबाज हैनरिक क्लासेन और काइल वेरिन को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है|
भारत के खिलाफ अफ्रीका की टीम
क्विंटन डी कॉक, तेम्बा बवुमा, रैसी वैन डर डुसेन, फाफ डू प्लेसिस, काइल वेरिन, हैनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन-जॉन स्मट्स, एंडिले फेहलुकवेओ, लुंगी नागिदी, लूथो सिपामला, बेउरन हेंड्रिक्स, एनरिच नॉर्टजे, जोर्ज लिंडे और केशव महाराज|
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3aoByRq
via
IFTTT
Social Plugin