मप्र में पार्क के नीचे मिला ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर | Historical ancient temple found under the ground in MP

भिंड़। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोहद नगर पालिका क्षेत्र में एक पार्क के नीचे प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर मिला है। मंदिर की दीवारों पर नक्काशी से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह काफी भव्य मंदिर रहा होगा। विस्तृत जानकारी पुरातत्व विभाग की ऑफिशल विजिट के बाद ही पता चलेगी परंतु फिलहाल पूरे क्षेत्र में यह मंदिर आस्था का नया केंद्र बन गया है।

भिंड़ जिले की गोहद नगरपालिका क्षेत्र में सोमवार को पार्क बनाने के लिए खुदाई का कार्य चल रहा था। इस दौरान मजदूरों को एक ऐतिहासिक मंदिर मिला है। इस मंदिर की नक्काशी देखकर हर कोई हैरान है। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह मंदिर कितना पुराना है। 

यहां जेसीबी से सफाई की जा रही थी। पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को इस ऐतिहासिक स्थल के बारे में सूचित कर दिया गया है। वहीं कुछ स्थानीय लोगों के मुताबिक बीते समय में इस स्थल पर राजा-महाराजाओं के घोड़े बांधे जाते थे, लेकिन इसकी अभी तक पुरातत्व विभाग ने ऐसी कोई पुष्टि नहीं की है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/3aiZtBH