चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है Xiaomi Mi 10. यह 5जी स्मार्टफोन है इस स्मार्टफोन खास बात यह है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध हो गया है इस स्मार्टफोन का एंड्राइड 10 पर आधारित है। इस फोन के साथ Mi 10 Pro को भी पेश किया गया है जिसकी सेल 18 फरवरी से शुरू होगी। इस फोन की शुरूआती कीमत CNY 3,999 (लगभग Rs 40,000 रुपये) रखी गयी है।
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm का फ्लैगशिप Snapdragon 865 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला 108 मेगापिक्सल का लेंस, दूसरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा-चौथा 2-2 मेगापिक्सल लेंस कैमरा दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,780mAh की बैटरी दी गयी जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और फोन 10W रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
Xiaomi Mi 10 को कंपनी ने तीन अलग-अलग वेरिएंट में उतारा है। इसमें पहला वेरिएंट 8GB रैम व 128GB स्टोरेज, दूसरा 8GB रैम व 256GB स्टोरेज और तीसरा वेरिएंट 12GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है। इन तीनों की कीमत क्रमश: CNY 3,999 (लगभग Rs 40,000), CNY 4,299 (लगभग Rs 43,000) CNY 4,699 (लगभग Rs 47,000) रखी गई है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2P0LlFg
via
IFTTT
Social Plugin