दुनिया भर में WhatsApp के 2 अरब यूजर्स हुए


WhatsApp ने एक बार फिर बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है। व्हाट्सएप ने घोषणा की है कि दुनिया भर में उसके 2 अरब से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं। हालांकि, ऐक्टिव यूजर्स के मामले में वॉट्सऐप अब भी फेसबुक से काफी पीछे है।

 दो साल पहले व्हाट्सएप ने बताया था उसके यूजर्स की संख्या 1.5 अरब है। वहीं, जून 2017 में फेसबुक के यूजर्स की संख्या 2 अरब पार कर गई थी।

व्हाट्सएप ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि इंडिया में व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या कितनी है। पिछले साल जुलाई में भारत में वॉट्सऐप के यूजर्स की संख्या 40 करोड़ पहुंच गई थी। वहीं, व्हाट्सएप के लिए भारत सबसे बड़ा मार्केट है।दुनिया भर में 2 अरब यूजर्स के साथ इंस्टैंट मेसेजिंग ऐपलिकेशन की बात करें तो व्हाट्सएप इस मामले पर टॉप में है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2SnKxfz
via IFTTT