Samsung Galaxy A20s के इस वैरियंट की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत


Samsung Galaxy A20s की कीमत 1,000 रुपये कम हो गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए20एस के 4 जीबी रैम वेरिएंट के दाम में हुई है। सैमसंग गैलेक्सी ए20एस एचडी+ डिस्प्ले, वाटरड्रॉप नॉच, तीन रियर कैमरे और 4,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है।


सैमसंग गैलेक्सी ए20एस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 12,999 रुपये कर दिया गया है।  Samsung Galaxy A20s के 4 जीबी रैम मॉडल को 13,999 रुपये में बीते साल लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन नई कीमत में Samsung India के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। Amazon India पर भी फोन नई कीमत में बिक रहा है। कुछ हफ्ते पहले ही Samsung अपने गैलेक्सी ए20एस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम  11,999 रुपये से कम करके 10,999 रुपये कर दिया था।



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2OWw5sN
via IFTTT