Realme X50 Pro 5G लॉन्च हुआ, जाने कितने में मिल रहा है भारत का पहला 5G फोन

Realme X50 Pro 5G लॉन्च हुआ, जाने कितने में मिल रहा है भारत का पहला 5G फोन

Realme X50 Pro 5G को लॉन्च कर दिया गया है। यह Oppo की इस सहायक कंपनी Realme का पहला 5जी स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 65 वॉट सुपरडार्ट फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और दो सेल्फी कैमरे के साथ आता है।

रियलमी एक्स50 प्रो 5जी की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज का है, जबकि 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 39,999 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन का सबसे प्रीमियम मॉडल 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट का दाम 44,999 रुपये है।

डुअल सिम रियलमी एक्स50 प्रो 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर चलता है। फोन में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेस रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से लैस है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, एड्रेनो 650 जीपीयू और 12 जीबी तक रैम दिए गए हैं।

फोन के पिछले हिस्से पर चार रियर कैमरे हैं। यहां पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल शूटर, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है। स्मार्टफोन डुअल सेल्फी कैमरे से लैस है। फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का Sony IMX 616 सेंसर दिया गया है। इसके साथ जुगलबंदी में 8 मेगापिक्सल का कैमरा काम करेगा।  फोन की बैटरी 4,200 एमएएच की है और यह 65 वॉट सुपर डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3c7iyc6
via IFTTT