महिला खनिज अधिकारी ने मंत्री के सामने कांग्रेस नेता की पोल खोल दी (वीडियो देखें) | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश के शहडोल में महिला खनिज अधिकारी फरहत जहां ने खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के सामने शहडोल के कांग्रेसी नेताओं की पोल खोल कर रख दी। कांग्रेस नेता खनिज मंत्री के सामने खनिज अधिकारी पर खनिज माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे थे। इसके जवाब में खनिज अधिकारी ने भी कांग्रेस के नेता को आईना दिखाते हुए बताया कि उनका पूरा परिवार अवैध उत्खनन कर रहा है। वीडियो वायरल हो रहा है और एक बात प्रमाणित कर रहा है कि शहडोल में अवैध उत्खनन लगातार जारी है।

शुक्रवार को खनिज मंत्री जायसवाल शहडोल में संभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होने शहडोल आए थे। यहां उन्होंने खनिज विकास निगम के संभागीय कार्यालय का उद्घाटन किया। मंत्री के सामने खनिज अधिकारी फरहत जहां और कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह और साकिर फारूकी के बीच विवाद हो गया। 

कांग्रेस नेताओं ने खनिज अधिकारी और खनन विभाग पर रेत का अवैध खनन कराने और बड़े माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। खनिज अधिकारी ने भी कांग्रेसियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। फरहत जहां ने कांग्रेसी नेता साकिर फारूकी और उसके भाई समेत पूरे खानदान पर रेत खनन और चोरी के आरोप लगाए।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2ToVtJk