एलजी जल्द ही अपने नए 5G फोन को LG V60 ThinQ 5G के नाम से लॉन्च करेगी। फोन को गीकबेंच पर मॉडल नंबर LM-V600N के साथ स्पॉट किया गया है।यह डिवाइस LG V50 ThinQ 5G का सक्सेसर वेरिएंट होगा।
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार एलजी फोन को मॉडल नंबर LGE LM-V600N के साथ स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में सामने आया है कि फोन एंडरॉयड 10 पर कार्य करेगा। डिवाइस “kona” नाम के एसओसी के साथ आएगा। लिस्टिंग की माने तो फोन 8GB रैम के साथ आएगा।
पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक LG V60 ThinQ में चार माइक्रोफोन मौजूद होंगे। इन माइक्रोफोन का इस्तेमाल विडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग के समय आसपास के शोर को कम करने के लिए होगा। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2HTWl3n
via
IFTTT
Social Plugin