29 फरवरी को 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Vivo Z6 5G


29 फरवरी को वीवो ज़ेड सीरीज़ का नया डिवाईस पेश करने जा रही है जो Vivo Z6 नाम के साथ लॉन्च होगा। यह फोन एक 5G डिवाईस होगा जो पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा। Vivo Z6 5G की जानकारी कंपनी की ओर से चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर शेयर की गई है।

 कंपनी की ओर से वेईबो पर ईमेज टीज़र पोस्ट किया गया है जिसमें बताया गया है कि यह नया स्मार्टफोन 29 फरवरी को चीनी मार्केट में लॉन्च होगा। इस ईमेज पोस्ट में कंपनी ने Vivo Z6 5G की फोटो को भी यूज़ किया है जिसमें फोन के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स को दिखाया गया है।

Vivo Z6 5G के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस सेटअप में तीन सेंसर जहां एक कतार में दिए गए हैं वहीं चौथा सेंसर और फ्लैश लाईट इस कतार के दाईं ओर स्थित है। वीवो ज़ेड6 5जी के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है तथा पैनल पर नीचे की ओर Vivo की ब्रांडिंग दी गई है जहां 5G छपा हुआ है। वीवो ज़ेड6 5जी की टीज़र ईमेज में बताया गया है कि यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा।  Vivo Z6 5G को 5,000एमएएच की पावरफुल बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा.

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/37Nemuo
via IFTTT