Jio को पछाड़ BSNL निकला आगे, BSNL बना नंबर एक

Jio को पछाड़ BSNL निकला आगे, BSNL बना नंबर एक

ट्राई ने 31 दिसंबर 2019 के आखिर तक का सब्सक्राइबर्स डाटा जारी किया है। इस डाटा रिपोर्ट में कंपनियों के सब्सक्राइबर्स की संख्या की जानकारी दी गई है। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपनी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी कंपनी Reliance Jio को पीछे छोड़ दिया है।


BSNL ने दिसंबर 2019 में 4.2 लाख सब्सक्राइर्स अपने साथ जोड़े हैं, जिसके साथ वह पहले स्थान पर रही। इसके अलावा दूसरे पायदन पर Jio रही, जिसने 82,308 नए सब्सक्राइबर्स अपने साथ जोड़े हैं।

रिपोर्ट के अनुसार प्रीपेड टैरिफ वॉर में BSNL आगे निकलती हुई दिखाई दे रही है।  टैरिफ में हुई बढ़ोत्तरी का सबसे ज्यादा असर Vodafone-Idea और Airtel पर ही देखने को मिला है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2I0bShS
via IFTTT